रिफाइनरी में आग लगने से मौत

पानीपत की इंडियन ऑयल कॉर्प प्लांट में गैस लीक होने से हादसा

चंडीगढ़ -हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉर्प की पानीपत रिफाइनरी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है। रिफाइनरी में यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है। इससे पहले 22 जनवरी 2018 को रिफाइनरी के कैटलिस्ट स्टोरेज साइट पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने रविवार को बताया कि इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की रिफाइनरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। हादसे में मारे गए सोनीपत जिले के निवासी 22 वर्षीय मोहनलाल वैक्यूम डिस्टिलेशन इकाई में फंस गए। घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है।