रियल एस्टेट में घटाए जीएसटी पर मंथन आज

By: Mar 19th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली –जीएसटी परिषद की मंगलवार को 34वीं बैठक होनी है। इसमें रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए जीएसटी की घटी दरों के क्रियान्वयन समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में केवल उन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिन पर निर्णय लिया जा चुका है और उन्हें अमल में लाया जाना हे। रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए जीएसटी की जो दरें कम की गई हैं, उनके क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता लागू होने के चलते दरों में फेरबदल से जुड़ा कोई भी मुद्दा बैठक के एजेंडे में नहीं है। जीएसटी परिषद ने पिछली बैठक (24 फरवरी) में निर्माणाधीन फ्लैटों पर जीएसटी की दर को घटाकर पांच प्रतिशत और सस्ते आवासों पर दर को कम करके एक प्रतिशत कर दिया था। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। सूत्रों ने कहा कि परिषद के इस बैठक में रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े नए नियमों पर अपनी मंजूरी देने की उम्मीद है। इसमें इस बारे में सहमति बन सकती है बिल्डर अपनी अंतिम कर देनदारी के निपटाने में कच्चे माल और सेवाओं पर भुगतान किए गए करों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का कहां तक इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि एक अप्रैल से रियल एस्टेट क्षेत्र नई कर व्यवस्था की तरफ बढ़ेगा। इस समय निर्माणाधीन या ऐसे तैयार मकान, जिनके लिए काम पूरा होने का प्रमाणपत्र (कम्प्लीशन सर्टिफिकेट) नहीं मिला हो, उन पर खरीददारों को 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी देना पड़ता है। किफायती घरों के लिए यह दर आठ प्रतिशत है। फरवरी में जीएसटी संग्रह गिरकर 97247 करोड़ रुपए पर आ गया, जबकि जनवरी में यह 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App