रुपया 18 पैसे चढ़कर 69.71 प्रति डालर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली के दम पर मंगलवार को भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करती हुई 18 पैसे चढ़कर 69.71 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई। रुपए में मंगलवार को आरंभ से ही तेजी रही। एफपीआई के 64.72 करोड़ डालर की तेजी के साथ यह 69.50 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपया सोमवार के मुकाबले 18 पैसे के सुधार के साथ 69.71 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।