रुपये की संदर्भ दर

 डॉलर के मुकाबले रुपये की संदर्भ दर गुरुवार को 69.6657 रुपये प्रति डॉलर निर्धारित की गयी। पिछले कारोबारी दिवस यह 69.6225 रुपये प्रति डॉलर थी। रुपये की संदर्भ दर यूरो की तुलना में 78.8416 रुपये प्रति यूरो तय की गई, जो पिछले कारोबारी दिवस पर 78.5709 रुपये प्रति यूरो रही थी।पाउंड के भाव 92.2880 रुपये प्रति पाउंड निर्धारित किये गये, जो गत कारोबारी दिवस 91.1535 रुपये प्रति पाउंड रहा था। येन के भाव 62.43 रुपये प्रति सैकड़ा येन निर्धारित किये गये, जो पिछले दिवस 62.55 रुपये प्रति पाउंड था।