शाहपुर कंडी में लोगों की आंखें जांची

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत विशेषज्ञों ने दी सेहत पर जानकारी

शाहपुरकंडी –रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुर कंडी टाउनशिप अस्पताल में एसएमओ डा. अनिता प्रकाश की अध्यक्षता में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत क्षेत्र के लोगों को ग्लूकोमा के बारे मे जानकारी दी गई। इस मौके पर लोगों का स्वास्थ्य भी जांचा गया, जिसमें आंख रोग के विशेषज्ञ ओपथैलमिक ऑफिसर सुरिंद्र कुमार ने 34 लोगों के आंख के दवाब की जांच की। इस मौके पर जानकारी देते हुए सुरिंद्र कुमार ने बताया कि हमारी आंख में एक तरल पदार्थ निकलता है, जो आंख को ग्लूकोज और ऑक्सीजन सप्लाई करता है तथा उसके बाद आंख से निकल जाता है, किसी कारणों से जब इस तरल पदार्थ के निकलने के छेद बंद हो जाते हैं, तो आंख का दवाब बढ़ जाता है। जो ग्लूकोमा के रोग का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि वैसे यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है, पर इस के आसार 40 साल के बाद बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी के चश्मे का नंबर बार-बार बदलता है, तो यह ग्लूकोमा रोग के लक्षण हो सकते हैं, जिसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते इस रोग के बढ़ने की क्षमता को रोका जा सकता है, अन्यथा यह रोग बढ़ते-बढ़ने किसी अंधेपन में तबदील हो जाता है। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवाने की अपील की। इस मौके पर डा. जेपी, डा. सुशील, डा. गितिका, डा. अमित, डा. आकाश, डा. डीएन चौधरी, डा. रानी चौधरी, डा. मीनाक्षी व गोपाल के अलावा कई मौजूद रहे।