सियासत के अपने रंग

By: Mar 16th, 2019 12:01 am

अब मिठाई पर भी सियासत

कोलकाता। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पश्चिम बंगाल में मिठाइयों की दुकान भी इसके रंग में रंगी नजर आ रही हैं। कोलकाता में मिठाइयों की दुकान में चुनाव के मद्देनजर खास तरह की स्वीट्स तैयार की गई हैं। इसमें संदेश के अलावा दूसरी बंगाली मिठाइयां भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन मिठाइयों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह बनाए गए हैं। उदाहरण के लिए, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मिठाई में पार्टी चिन्ह उकेरा गया है, जिसमें घास के ऊपर दो फूल निकले हुए हैं। इसके अलावा बीजेपी की मिठाई में केसरिया रंग का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही उसमें हरे रंग का कमल का फूल बना हुआ है।

लो जी! यहां नमो प्रिंट साडि़यां

सूरत। इस साल की शुरुआत से ही गुजरात में सूरत के साड़ी मार्केट में बूम आया है। पुलवामा अटैक, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन से संबंधित प्रिंट साडि़यां खूब बिकीं। अब इन दिनों लोकसभा और विधानसभा चुनावों के देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के प्रिंट वाली साडि़यों की डिमांड बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग नमो और योगी प्रिंट वाली साडि़यों की है। विभिन्न शहरों के नेता अपनी पार्टी के प्रमुख लीडर के तस्वीरों वाली साडि़यों की मांग कर रहे हैं। किसी को 10 हजार साडि़यों, तो किसी को 20 हजार साडि़यों का आर्डर मिला है

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App