सुंदरनगर की सियासत में गुम हुई सीवरेज सुविधा

By: Mar 22nd, 2019 12:04 am

सुंदरनगर —सुंदरनगर शहर को न तो कांग्रेस पार्टी की सरकार सीवरेज की सुविधा से जोड़ पाई है और न ही भाजपा की सरकार इस विकास कार्य को गति प्रदान करवा सकी है। लंबे समय से सुंदरनगर शहर के हर वार्ड केे प्रत्येक घर को सीवरेज से जोड़ने की मुहिम सिरे नहीं चढ़ी है। ऐसा भी नहीं है कि सीवरेज से हर घर को जोड़ने के लिए बजट की कोई कमी हो। इस कार्य को करने के लिए आईपीएच विभाग के पास शहरी विकास विभाग ने नगर परिषद सुंदरनगर के माध्यम से पर्याप्त बजट मुहैया करवाया है, जिसके तहत कुछ वार्ड के घरों को तो सीवरेज से जोड़ दिया गया है, लेकिन सुंदरनगर नगर परिषद के अधीन आने वाले 13 वार्डों में से अधिकतर वार्ड सीवरेज की सुविधा से महरूम हैं। इस ओर किसी भी राजनीतिक दल ने लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के नाम दिलचस्पी नहीं ली है। भले ही भाजपा का कार्यकाल सुंदरनगर में शासन करने के लिए कांग्रेस की अपेक्षा अधिक रहा हो। लेकिन भाजपा को छोड़ कर इस परिपाटी को आगे बढ़ाने में कांग्रेस सरकार ने भी कोई पहल नहीं है। नतीजतन सुंदरनगर शहरी क्षेत्र की जनता सीवरेज की सुविधा से महरूम है। वर्तमान विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के वार्ड भी सीवरेज की समस्या से अछूते नहीं हैं।  यहां पर विवादित स्थिति होने की सूरत में सीवरेज का कार्य लटका हुआ है। कई जगह पर कोर्ट केस लगे हुए है। कुछ लोग अपने जमीन से आगे सीवरेज की पाइपें नहीं बिछाने दे रहे हैं, सुंदरनगर शहर की बुद्धिजीवी जनता स्वयं ही विकास की दुश्मन बनी हुई है। छोटे छोटे विवादित कार्यों से सीवरेज के विकास कार्य को ग्रहण लग गया है। गौर रहे कि इस योजना का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के कार्यकाल में तकरीबन दो दशक से भी अधिक वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन जिस वार्ड से शिलान्यास किया गया है, वहां पर सबसे ज्यादा माली हालत बनी हुई है। सीवरेज की लीकेज की समस्या से जनता को जूझना पड़ रहा है। सीवरेज की गंदगी सड़कों पर आकर पसर रही है। इसके लिए भी जनता ही सीधे तौर पर जिम्मेदार है। घरों व मकानों की छत तक का पानी भी सीवरेज में डाल कर रख दिया है, जिससे सीवरेज ओवर फ्लो होने से सड़कों व नालियों में बह रही है। पुराना बाजार वार्ड की तो हालत ही खस्ता बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर बाहोट की जनता को सीवरेज से जोड़ने के लिए विभाग को यह काम करना टेढ़ी खीर के समान होगा। यहां बता दें कि 13 वार्डों में 6700 के तकरीबन हाउस होल्डर हंै, जहां पर 28 हजार के तकरीबन आबादी जीवन बसर कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App