सुरक्षा बलों ने पुलवामा में तलाशी अभियान शुरु किया

By: Mar 18th, 2019 1:59 pm

सुरक्षा बलों ने पुलवामा में तलाशी अभियान शुरु किया

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने घेराे और तलाशी(कासो) अभियान शुरु किया। इस दौरान सुरक्षा बलों अौर स्थानीय लोगों के बीच झड़पों के बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गयी है।अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय रायफल(आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने दराबगम और पुलवामा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद कासो अभियान शुरु किया ।सूत्राें ने बताया कि क्षेत्र में आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और घर-घर की तलाशी ली जा रही है। अंतिम रिपोर्टे मिलने तक अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों काे तैनात किया गया है और अफवाहों के मद्दनेजर क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App