सुलाह का यह गांव नहीं करेगा मतदान

सुलाह विधानसभा क्षेत्र के लाहड़ू टिक्का के लोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगे। जनता का कहना है कि रोड नहीं तो वोट भी नहीं। रविवार को समस्त ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार के लिया धरना दिया। लोगों का कहना है कि जब से देश आजाद हुआ है, तब से लेकर आज तक हमारे गांव के लिए गाड़ी योग्य रास्ता नहीं बना है। प्रदेश में चाहे भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस की, सभी ने इस गांव की समस्या पर गौर नहीं की। अब पानी सिर से ऊपर हो गया है और उन्होंने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ऐसे में गांव के लगभग 200 वोटर चुनाव बहिष्कार करेंगे।