सेक्टर-42 में पुलवामा शहीदों पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग

By: Mar 31st, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -डिपार्टमेंट ऑफ पुलिस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ने बीते दिनों पुलवामा (कश्मीर) में शहीद हुए सीआरपीएफ  जवानों को श्रद्धांजलि देने की कड़ी में सेक्टर-42 स्थित पीजी गर्वमेंट कालेज फॉर गर्ल्स में बीनू राजपूत निर्देशित ‘वॉल ऑफ वैलर’ की स्पेशल स्क्रिनिंग आयोजित की। इस अवसर पर कालेज स्टूडेंट्स, प्रबंधकों, पुलिस कर्मियों, सीआरपीएफ जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने फिल्म देखी। पंजाब यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा बीनू राजपूत ने फिल्म में न केवल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सिस और स्टेट पुलिस फोर्सिस की कार्यप्रणाली को दिखाया, बल्कि शहीद परिवारों की पीड़ा को भी उजागर किया है। नब्बे मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री दो शहीद जवानों पर केंद्रित है। पहला 23 वर्षीय शौर्य चक्र धारक 59 बीएसएफ  का रॉकी जो कि अपनी 44 जवानों की बैटेलियन का बचाने में आतंकवादियों से भिड़ा और शहीद हो गया। एक अन्य शहीद जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अल्ताफ अमहद जो कि एक एंकाउटर में शहीद हुए। फिल्म का स्क्रीनप्ले मार्मिक कहानी पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App