सोलन में बनेगी टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट

By: Mar 12th, 2019 12:01 am

सोलन – प्रदेश में पहले टमाटर प्रोसेसिंग इकाई उद्योग को सोलन जिला के धर्मपुर के दोसड़का में स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्व धर्मपुर के जुनती गांव में चयनित भूमि को स्थानीय जनता के भारी विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था। अब नए सिरे से दोसड़का में 12 बीघा भूमि को चयनित किया है। इस भूमि पर न केवल टोमेटो वेस्ड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगा, जबकि किसान भवन, दुकानें व अच्छा प्लेटफार्म भी मिलेगा। ध्यान रहे कि सीजन के दौरान टमाटर की भारी पैदावार होती है, लेकिन वह खेतों में ही सड़ता है, जिसका बड़ा कारण टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट नहीं होना भी माना जाता था। उल्लेखनीय है कि सोलन प्रदेश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक जिला है। प्रदेश के कुल टमाटर उत्पादन का लगभग 40 फीसदी से अधिक टमाटर अकेले सोलन में पैदा होता है। वहीं, शिमला व सिरमौर का अधिक योगदान रहता है। यहां के हजारों परिवार जीवन यापन के लिए टमाटर की खेती पर आश्रित हैं। अधिक उत्पादन की स्थिति में किसानों को टमाटर का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। सोलन जिला पदेश भर में लाल सोने की पैदावार में सबसे ऊपर है। करीब दो माह के टमाटर सीजन में अकेला सोलन जिला 110-120 करोड़ रुपए का उत्पादन होता है। वहीं टोमेटो वेस्ड प्रोसेसिंग यूनिट के साथ कोल्ड स्टोर भी बनाया जाएगा। इसके बनने से कृषकों का टमाटर खराब होने से भी बचेगा।

दो करोड़ 70 लाख का बजट

धर्मपुर के समीप चयनित 12 बीघा वन विभाग की जगह मंडी समिति सोलन को स्थानांतरित करने के लिए कागजी कार्य शुरू हो गया है। इस भूमि पर टोमेटो वेस्ड प्रोसेसिंग यूनिट के अलावा किसान भवन व दुकानें बनाने के लिए लगभग दो करोड़ 70 लाख रुपए का एस्टीमेट बना कर भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App