स्कॉलरशिप घोटाले की जांच शुरू

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

रिकार्ड खंगालने के बाद ही सीबीआई दर्ज करेगी एफआईआर

शिमला – सीबीआई ने 215 करोड़ के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत जांच एजेंसी ने उपलब्ध करवाए गए रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसे में जल्द ही सीबीआई स्कॉलरशिप घोटाले में केस दर्ज करेगी। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले में जांच की प्रकिया शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष 215 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले की जांच सीबीआई के सुपुर्द की थी। स्कॉलरशिप घोटाला देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। कई राष्ट्रीयकृत बैंक भी इसमें शामिल हैं। शिक्षा विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कई निजी शिक्षण संस्थानों ने फर्र्जी एडमिशन दिखाकर सरकारी धनराशि का गबन किया है। वर्ष 2013-14 से लेकर साल 2016-17 तक किसी भी स्तर पर छात्रवृत्ति योजनाओं की मॉनीटरिंग नहीं हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 80 फीसदी छात्रवृत्ति का बजट सिर्फ  निजी संस्थानों में बांटा गया, जबकि सरकारी संस्थानों को छात्रवृत्ति के बजट का मात्र 20 फीसदी हिस्सा मिला। सूत्रों के अनुसार विभागीय जांच में सामने आया है कि बीते चार साल में 2.38 लाख विद्यार्थियों में से 19,915 को चार मोबाइल फोन नंबर से जुड़े बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि जारी कर दी गई। इसी तरह 360 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति चार ही बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। बताया गया कि 5729 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने में तो आधार नंबर का प्रयोग ही नहीं किया गया है। छात्रवृत्ति आबंटन में निजी शिक्षण संस्थानों ने सभी नियमों को ताक पर रखा। छात्रवृत्ति घोटाले में कई बड़े नामी निजी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इनमें प्रदेश से ही नहीं बल्कि प्रदेश से बाहर के शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के 26 से अधिक निजी शिक्षण संस्थान जांच दायरे में आ सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App