हर पल की अपडेट दें अफसर

By: Mar 11th, 2019 12:15 am

लोकसभा चुनावों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश

शिमला – प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चुनावों की घोषणा की तिथि से ही आदर्श चुनाव आचार संहिता स्वतः ही लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित सभी मामलों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने जिला से संबंधित निर्वाचन तथा कानून एवं व्यवस्था से संबंधित दैनिक सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित बनाएं, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव निश्चित हो सकें। देवेश कुमार यहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावों को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रबंधन योजना का गठन तथा मतकर्मियों की ड्यूटी संबंधी महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन योजना, संचार योजना, परिवहन योजना, जिला सुरक्षा योजना व सेक्टर मजिस्ट्रेट प्लान निर्धारण की वर्तमान स्थिति की जानकारी हासिल की। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के विषय पर बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। श्री कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के प्रभावी प्रबंधन के लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।

तैयारियों पर जोर

रविवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखें घोषित कर दी हैं, जिसके बाद सोमवार को हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन विभाग आचार संहिता से जुड़े मुद्दों व अपनी तैयारियों को लेकर विस्तृत ब्यौरा देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App