हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब

By: Mar 24th, 2019 3:21 pm
हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब

नयी दिल्ली – सरकार ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण और जबरन विवाह करने के मामले में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट मांगी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, “मैंने इस मामले में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि सिंध प्रांत के घोटकी जिले में होली की पूर्व संध्या पर दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण और जबरन विवाह कराने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और इसकी जांच के लिए मानवाधिकार मंत्रालय को निर्देश दिये है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि जांच के बाद उपलब्ध जानकारी को साझा किया जायेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़कियों के पिता और भाई बता रहे है कि दोनों बहनों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App