होली की आड़ में शराबियों का हुड़दंग

By: Mar 23rd, 2019 12:05 am

 रिकांगपिओ —किन्नौर के होली पर्व पर रंग के साथ साथ जाम भी खूब छलके सुबह से ही समूचा जिला के सभी मुख्य जनपदों पर लोगों में होली का खासा खुमार तो रहा लेकिन इस दौरान शराब के नशे में दूत को हुड़दंगियों का भी खासा तांदब देखा गया। पुलिस ने इसे लोगो पर नकेल कसने के लिए जगह जगह पर नाकाबंदी कर 28 ड्रंक एंड ड्राइव के चालान तक कर डाले। पुलिस अधीक्षक किन्नौर साक्षी वर्मा ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि होली पर्व के दौरान ही रिकांगपिओ समेत जिला के कई थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले सामने आए। पुलिस ने ऐसे लोगो के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी किन्नौर के अदालत में प्रेषित किया गया तथा इन चालको के लाइसेंस निलंबन के लिए संबंधित आरएलए कार्यालय को भेज दिया गया है। इसी तरह जिला के कई थाना क्षेत्रों में लड़ाई झगड़ो के मामले सामने आए है। रिकांगपिओ थाना के अंतर्गत दो मामले जुआ अधिनियम के भी पकड़े गए जिन से 26 सौ रुपए की राशि जबत की गई। दोनों मामलों में आठ व्यक्तियों के खिलाफ  कानूनी कार्र्रवाई भी की गई। होली पर्व के दौरान रिकांगपिओ व सब्जी मोहल्ला के कुछ एक ढाबो में देर रात तक जाम छलकते रहे। कई स्थानों पर तो देर रात तक हुड़दंगियों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहे। इस दौरान आस पास के रिहायशी क्षेत्रो में रह रहे आम नागरिक सहमे हुए थे। इन क्षेत्रों में देर रात  पुलिस की गश्त न होने का पूरा फायदा  हुड़दंगियों को संजीवनी का काम कर रहा था। यह भी दीगर है कि रिकांगपिओ के सभी ठेकों के बाहर भी छोटे मोटे घटनाएं भी होती रही शराब के ठेके भी देर रात तक खुले रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App