होली मेले में 24 घंटे पुलिस का पहरा।

By: Mar 14th, 2019 3:55 pm

सुजानपुर। सुजानपुर में राष्ट्रीय होली मेले की सुरक्षा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएसपी हमीरपुर ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि राष्ट्रीय होली मेला, जिसका शुभारंभ 18 मार्च को किया जा रहा है, यहां सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विशेष कार्य जिला पुलिस कर रही है। मेला ग्राउंड को 4 सेक्टर में बांटा जा रहा है। पुलिस जवान मेला ग्राउंड में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि रात्रि समारोह के आयोजन के दौरान किसी भी तरह का हो-हल्ला व अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस जवान सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही पूरा मेला ग्राउंड सीसीटीवी कैमरा की नजर में रहेगा। यातायात व्यवस्था के लिए मध्य ग्राउंड में अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाएगा। गाडिय़ों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डीएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि मेला ग्राउंड में बेहतरीन तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि रात्रि के समय लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस मौके पर सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App