अनंतनाग में पत्थरबाजों का महबूबा के वाहन पर हमला

By: Apr 15th, 2019 3:09 pm

 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले के वाहनों पर अनंतनाग में सोमवार को पत्थरबाजों ने हमला कर दिया।आधिकारिक सू्त्रों ने कहा सुश्री महबूबा अनंतनाग के शरीन खिरराम में प्रार्थना के बाद ब्रिजबेहडा वापस लौट रही थी तो कुछ अज्ञात लोगों ने उनके वाहनों के काफिले पर पत्थरों से हमला कर दिया।इस हमले में उनकेे काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उनके वाहन चालक को भी चोटें आयी है। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।सुश्री महबूबा अनंतनाग लोकसभा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार है । उन्होंने 2014 में यहां से संसदीय चुनाव जीता था। अपने पिता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि श्री सईद का सात जनवरी 2016 को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।पिछले तीन वर्षो से सुरक्षा कारणों से इस संसदीय सीट पर उपचुनाव नहीं हो सका था। अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में 23, 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App