अनूप कुमार ने संभाला कार्यभार

एलआईसी में उत्तरी क्षेत्र के प्रबंधक पद पर देंगे सेवाएं

नई दिल्ली -अनूप कुमार ने एलआईसी में उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कुमार ने पास समावेशित दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान एवं चंडीगढ़ का प्रभार है। इससे पहले वह गुरुग्राम में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। श्री कुमार एलआईसी में 14वें बैच प्रत्यक्ष भर्ती अधिकारी के रूप में शामिल हुए। अनूप कुमार राजनीतिक विज्ञान, भारतीय बीमा संस्थान से अनुज्ञाप्राप्त में स्नातक हैं तथा मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातक डिप्लोमा हैं। श्री कुमार के पास 27 वर्षों के मार्केटिंग का अनुभव है तथा वह एमबी (एस), बीएम (आईसी) एवं एसबीएम के रूप में निगम की सेवा कर चुके हैं। वह चार वर्षों तक रीजनल मैनेजर (सीएलआईए), एनसीजेड कानपुर में थे। जेडएम कैडर में पदोन्नति पाने पर, वह पांच साल तक पूर्वी क्षेत्र-कोलकाता एवं पूर्व मध्य क्षेत्र पटना में रीजनल मैनेजर (मार्केटिंग) तथा एक वर्ष तक पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के रीजनल मैनेजर (पीएंडआईआर)  के महत्त्वपूर्ण विभागों का बखूबी संचालन किया। अनूप कुमार खेल के प्रति उत्साही एवं ऊर्जावान हैं तथा क्रिकेट एवं बैडमिंटन हेतु आयोजित विभिन्न खेलकूद संबंधी प्रतियोगिताआें में हिस्सा ले चुके हैं। वह खासकर मार्केटिंग से संबंध रखने वाले विभिन्न तरह के लोगों के साथ भी परस्पर बातचीत करना पसंद करते हैं।