अमृतसर में मासूम की बलि

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

सिक्योरिटी गार्ड ने तंत्रक्रिया के बाद किया कत्ल

अमृतसर -अमृतसर में रविवार को एक सूने पड़े घर में तीन साल के बच्चे की लाश पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह बच्चा शनिवार से घर से लापता था। मासूम की हत्या का आरोप पड़ोस में ही जान-माल की सुरक्षा करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड बिट्टू पर है। लोगों का कहना है कि बच्चे की हत्या करने वाला यह युवक तांत्रिक क्रिया करता है। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने खुद भी यह बात कबूल की है। बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है। मामला अमृतसर के पंडोरी गांव का है। यहां के रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका तीन साल का बेटा तेजपाल शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर से खेलने को निकला था। इसके काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने बाकी का दिन उसे ढूंढने में लगा दिया। रविवार को पास ही खाली पड़े एक मकान में एक बच्चे की लाश पड़े होने की खबर इलाके में फैली तो परिजन भी वहां पहुंचे। बेटे की लाश देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सुरजीत सिंह का आरोप है कि बच्चे की हत्या उनके घर के पास ही सिक्योरिटी गार्ड बिट्टू ने की है। इलाके के लोगों का कहना है कि बिट्टू काला जादू करता है। अपनी तंत्र क्रिया को सफल बनाने के लिए उसी ने इस बच्चे की जान ली है। जब बिट्टू को पकड़ा गया तो उसने खुद यह बात कबूली। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि बिट्टू नाम का शख्स ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App