अमेरिका और यूएई ने की मौजूदा रक्षा चुनौतियों पर चर्चा

वाशिंगटन  –  अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि मौजूदा रक्षा चुनौतियों पर चर्चा के लिए अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडलों ने मंगलवार और बुधवार को संयुक्त सैन्य वार्ता की चौथी बैठक की। पेंटागन ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने रक्षा चुनौतियों पर एक विस्तृत चर्चा की, जिसमें आतंकवाद, सीमा और समुद्री सुरक्षा, वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली के अलावा सुरक्षा सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं। दोनों पक्षों ने विशेष रूप से क्षेत्रीय खतरों का मुकाबला करने, योजना और प्रशिक्षण व्यवस्था का विस्तार करने और अमेरिका-यूएई रक्षा सहयोग का खाका बनाने के प्रयासों पर चर्चा की।संयुक्त बयान में अमेरिका ने रक्षा भार वहन करने और ‘संयुक्त क्षेत्रीय सुरक्षा उद्देश्यों’ का समर्थन करने की यूएई की इच्छा का स्वागत किया।