अर्की से प्रचार में उतरेंगे वीरभद्र सिंह

तीन जनरल हाउस के बाद 18 को होगा श्रीगणेश, पार्टी ने बनाया कार्यक्रम

शिमला – पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करेंगे।  वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास जाएंगे, जिसके बाद वह प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस संगठन ने उनसे पूछने के बाद उनका चुनाव कार्यक्रम बना दिया है, जिसमें तीन जगहों के जनरल हाउस भी शामिल हैं। वीरभद्र सिंह शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस पार्टी के जनरल हाउस में शरीक होंगे, जहां पर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल भी आ रही हैं। इसके बाद वह हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के जनरल हाउस व कांगड़ा लोकसभा के जनरल हाउस में भी शिरकत करेंगे। इन तीनों जनरल हाउस की बैठकों में शामिल होने के बाद वीरभद्र सिंह 18 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। अर्की शिमला संसदीय क्षेत्र में पड़ता है और वीरभद्र सिंह यहां से कांगे्रस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के लिए प्रचार करेंगे। शांडिल के साथ उनकी नजदीकियां हैं और शिमला संसदीय क्षेत्र में उनका अपना बड़ा जनाधार है। चुनाव प्रचार को लेकर अब वीरभद्र सिंह की ओर से किसी भी तरह के ऊहापोह की स्थिति नहीं रही है। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए अपनी हामी भरी है और पहले ही कह दिया है कि वह पार्टी के लिए काम करेंगे। मंडी के जनरल हाउस में विक्रमादित्य सिंह ने जिस तरह से कहा है कि वह कांग्रेस के साथ हैं और राहुल गांधी के आदेशों को मानते हुए जिसे उन्होंने टिकट दिया है, उनके लिए काम करेंगे। उससे साफ है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भी कांग्रेस एकजुटता के साथ बढ़ेगी।

तैयार हो रहे बाकी प्रोग्राम

कांग्रेस 18 अप्रैल के बाद का वीरभद्र सिंह का कार्यक्रम भी तैयार कर रही है, जिसे लेकर बुधवार को शिमला में चर्चा हुई है। प्रचार कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी वीरभद्र सिंह से दो दिन पूर्व मिल चुके हैं। शिमला आने पर प्रभारी रजनी पाटिल की भी उनसे पूरे मामले में विस्तार से चर्चा होगी।