आईपीएच-हिमुडा को मिलेंगे नए मुखिया

By: Apr 24th, 2019 12:01 am

अगले सप्ताह बदल जाएंगे पीडब्ल्यूडी सहित तीन अहम विभागों के मुखिया

शिमला  – सेवा विस्तार का जिन्न बंद डिब्बे में कैद हुआ तो तीन अहम विभागों को नए मुखिया मिलेंगे। इस संयोग के चलते इंजीनियरिंग से जुड़े पीडब्ल्यूडी-आईपीएच और हिमुडा तीनों ही डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अगले सप्ताह बदल जाएंगे। इसके चलते चीफ इंजीनियर मंडी नवीन पुरी को आईपीएच डिपार्टमेंट की कमान मिल सकती है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर हमीरपुर बीआर धीमान ईएनसी बन सकते हैं। नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर भवन शर्मा की हिमुडा में लॉटरी लगने के आसार हैं। हालांकि हिमुडा तथा पीडब्ल्यूडी के बिग बॉस सेवा विस्तार के लिए आवेदन कर चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के ईएनसी आरपी वर्मा 30 अप्रैल को सेवा मुक्त हो रहे हैं। करीब साढ़े तीन साल पहले वीरभद्र सरकार में पीडब्ल्यूडी के बॉस बने आरपी वर्मा के सेवा विस्तार के लिए आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सरकार को डीओ भेजा है। आरपी वर्मा की रिटायरमेंट के बाद हमीरपुर के चीफ इंजीनियर बीआर धीमान ईएनसी बनेंगे। पीडब्ल्यूडी में ईएनसी के दो पद हैं। इसी तरह आईपीएच डिपार्टमेंट के मुखिया ईएनसी सुमन विक्रांत 30 अप्रैल को सेवा मुक्त हो रहे हैं। उन्होंने किसी की पदोन्नति में बाधा न बनने की मिसाल पेश करते हुए सेवा विस्तार के ऑफर को खारिज कर दिया है। इसके चलते 30 अप्रैल को उनके स्थान पर ईएनसी पद के लिए नए चेहरे की ताजपोशी होगी। इसी सप्ताह राज्य सरकार ने इंजीनियर राजेश बख्शी को ईएनसी प्रोजेक्ट्स तैनात किया है। इसके चलते विभाग में ईएनसी पद पर इंजीनियर पुरी की ताजपोशी की संभावनाएं प्रबल हैं। हिमुडा के सीईओ उमेश शर्मा भी 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने भी सेवा विस्तार के लिए आवेदन कर रखा है। उनकी सेवानिवृत्ति पर लोक निर्माण विभाग से हिमुडा में सीईओ की तैनाती होगी। इसके चलते वरिष्ठता की सूची में नंबर वन पर काबिज एनएच के चीफ इंजीनियर भवन शर्मा की हिमुडा में लॉटरी लगने के आसार हैं। बहरहाल विभागीय अफसरों के विरोध के बावजूद राज्य सरकार के कुछ मंत्री सेवा विस्तार के जुगाड़ में सक्रिय हैं। जाहिर है कि टायर्ड तथा रिटायर्ड अफसरों के नाम पर वीरभद्र सरकार को घेरने वाली भाजपा भी अब रेवडि़यां बांट रही हैं।

अपने ही बॉस के खिलाफ कर्मचारी

लोक निर्माण विभाग के ईएनसी आरपी वर्मा के सेवा विस्तार का मामला कार्मिक विभाग ने सरकार को भेजा है। हैरत है कि इसके विरोध में हमीरपुर-कांगड़ा के 62 इंजीनियर्स का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री से नूरपुर में मिला है। इन अधिकारियों ने आरपी वर्मा के सेवा विस्तार के खिलाफ आवाज बुलंद की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App