आईपीएल खेलेंगी दो हिमाचली बेटियां

By: Apr 27th, 2019 12:05 am

बीसीसीआई ने दूसरे सीजन के लिए किया तीन टीमों का ऐलान, विदेशियों को भी मौका

धर्मशाला -इंडियन प्रीमियर लीग वूमन सीजन-2 के लिए बीसीसीआई ने तीन टीमों का घोषणा कर दी है। इसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध रखने वाली दो खिलाडि़यों सुषमा वर्मा और हरलीन दियोल को जगह मिली है। सुषमा वर्मा पिछले वर्ष हुए वूमन आईपीएल सीजन-1 में भाग ले चुकी हैं, जबकि हरलीन दियोल का चयन पहली बार हुआ है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध रखने वाली यह दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रदर्शन कर चुकी है। सुषमा वर्मा व्लर्ड कप टीम, जो कि दूसरे नंबर पर रही है, का हिस्सा रही हैं और हरलीन दियोल ने इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया है। तीनों टीमों में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बार तीन टीम सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा ले रही हैं। भारतीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा का चयन वेलोसिटी टीम में, जबकि हरलीन का चयन ट्रेलब्लेजर्स टीम में हुआ है। टूर्नामेंट छह से 11 मई तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुकाबले छह, आठ, नौ और 11 मई को खेले जाएंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा और हरलीन दियोल ने कहा कि स्पर्धा में बाहरी देशों के खिलाडि़यों के साथ खेलकर हमारे खेल में तो निखार आएगा ही, साथ ही अगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी हमें मदद मिलेगी। 

वेलोसिटी टीम

वेलोसिटी टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को सौंपी गई है। टीम में देविका वैद्य, एकता बिष्ट, कोमल झांजद, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दिव्यदर्शनी और वेदा कृष्णमूर्ति इंडियन प्लेयर्स, एमलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल व्याट (इंग्लैंड), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) और जहनारा अलाम (बांग्लादेश) विदेशी खिलाड़ी हैं।

ट्रेलब्लेजर्स टीम

टे्रलब्लेजर्स की टीम का प्रतिनिधित्व स्मृति मंधाना करेंगी। टीम में भारतीय खिलाडि़यों में भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन दियोल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर) और राजेश्वरी गायकवाड़ व विदेशी खिलाडि़यों में शकेरा सेलमन(वेस्टइंडीज), सौफी एस्कलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफेन टेलर (वेस्ट इंडीज) और सूजी बेट्स(न्यूजीलैंड) शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App