आज ही भेजें एसीआर रिपोर्ट

By: Apr 16th, 2019 12:05 am

मंडी—स्कूल मुखिया समस्त नियमित लिपिक (अधीक्षक/ वरिष्ठ सहायक/ लिपिक) वर्गीय कर्मचारियों की वर्ष 2018-19 की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) जल्द भेजें। ये निर्देश शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के वरिष्ठ व हाई स्कूलों के मुखियाओं को जारी किए हैं। इसमें विभाग ने कहा है कि स्कूल मुखियाओं के अधीन आने वाले नियमित लिपिक की रिपोर्ट जारी प्रोफार्मा के अनुसार ही भेजें। वहीं गोपनीय रिपोर्ट प्रेषित करते समय कर्मचारी ध्यान रखें कि हर कालम सही व पूर्ण रूप से भरें। अगर किसी कर्मचारी की गोपनीय रिपोर्ट में विलंब होता है, तो इस लापरवाही के लिए स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेदार होगा। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के समस्त स्कूल मुखियाआंे से पांच अप्रैल को नियमित लिपिक (अधीक्षक/ वरिष्ठ सहायक/ लिपिक) वर्गीय कर्मचारियों की रिपोर्ट 10 दिन के भीतर भेजने के निर्देश दिए थे। स्कूलों में अवकाश के चलते जिला के कुछ कर्मचारियों की अभी तक रिपोर्ट नहीं पहुंची है। इसके चलते विभाग ने स्कूल मुखियाओं को एक दिन के भीतर समस्त रिपोर्ट को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत विभाग स्कूल मुखिया एवं कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेगा।  इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा का कहना है कि कुछ स्कूलों से नियमित लिपिक (अधीक्षक/ वरिष्ठ सहायक/ लिपिक) वर्गीय कर्मचारियों की रिपोर्ट नहीं पहुंची है। संबंधित स्कूलों के मुखिया जल्द रिपोर्ट भेजेें, अन्यथा लापरवाही बरतने पर स्कूल मुखिया सहित कर्मचारियों से जवाबतलबी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App