आर्मी की जीडी-क्लर्क भर्ती में उमड़ी भीड़

हमीरपुर—इंडियन आर्मी की सोल्जर सिपाही व सोल्जर क्लर्क/सोल्जर एसकेटी युवाओं की लिखित परीक्षा के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला से 1803 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से आठ युवाओं ने लिखित परीक्षा में रुचि नहीं दिखाई है। परीक्षा एक घंटे की रखी गई थी। सोल्जर सिपाही का रिजल्ट 15 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। बता दंे कि बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में सोल्जर सिपाही व सोल्जर क्लर्क/सोल्जर एसकेटी युवाओं की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए युवाओं की मैदान में सुबह चार बजे एंट्री रखी गई थी। युवाओं में लिखित परीक्षा को लेकर काफी उत्साह था। इसके चलते युवा सुबह तीन बजे से ही मैदान के बाहर एंट्री के लिए लाइनों में लग गए थे। युवाओं को सात बजे तक मैदान में एंट्री दी गई। इसके उपरांत नौ से दस बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर, ऊना व बिलसापुर जिला के 1803 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से आठ युवा अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में सोल्जर सिपाही के लिए 1680 युवाओं और सोल्जर क्लर्क/सोल्जर एसकेटी के 115 युवाओं ने भाग्य आजमा है। युवा लिखित परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि इंडियन आर्मी की खुली भर्ती जनवरी माह में ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जो युवा फिजिकल फिटनेस में पास हुए थे, उन्हें लिखित परीक्षा से गुजरकर ही मंजिल हासिल होगी। बताया जा रहा है कि सोल्जर सिपाही का रिजल्ट 15 दिन के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। जबकि सोल्जर क्लर्क/सोल्जर एसकेटी का रिजल्ट लंबे समय के बाद घोषित किया जाएगा।