इंटक मनाएगी मजदूर दिवस

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ इंटक की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य कार्यकारणी के साथ-साथ सभी यूनियनों के प्रधान और जरनल सेक्रेटरी ने भाग लिया। इंटक प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि एक मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में इंटक से जुड़े सभी मजदूर संगठन और कर्मचारी संगठन हजारों की संख्या में मिलकर सेक्टर-29 में एक रैली का आयोजन करेंगे। नसीब जाखड़ में कहा कि संगठित क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र में मजदूरों का खूब शोषण हो रहा है, मजदूरों की काफी समय से मांग रही है कि न्यूनतम वेतन चौबीस हजार होना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान काम समान वेतन दिया जाना चाहिए, जो कि नहीं मिल रहा । मजदूर और कच्चे कर्मचारियों के लिए सिक्योर पोलिसी बनाई जाए। वर्तमान सरकार ने मनरेगा का बजट घटा कर न के बराबर कर दिया है। मनरेगा में 300 दिन काम मिले राज्यों के न्यूनतम मजदूरी से कम न्यूनतम वेतन निर्धारण हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए। सरकार के विभिन्न स्कीमों में कार्यरत मजदूरों, जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यरत आशा कर्मी एवं अन्य कर्मचारी मिड-डे मील वर्कर्स राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना ग्रामीण चौकीदार आदि को न्यूनतम वेतन पेंशन सहित समाजिक सुरक्षा लाभ नहीं दिया जा रहा जो कि दिया जाना चाहिए और भी बहुत सारे मुद्दे हैं जिसमें गरीब मजदूर  वंचित रहे हैं। नसीब जाखड़ ने कहा कि इन तमाम मुद्दों पर कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए एक मई को सेक्टर-29 में इंटक के द्वारा मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर महिला इंटक की प्रदेश अध्यक्ष सरबजीत कौर धनोआ, महासचिव हरीश छाबड़ा, उपप्रधान किशोरीलाल, राकेश कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान चरणजीत सिंह , राजाराम, हरबंस सैणी समेत कई लोगों ने भाग लिया ।