इन रणबांकुरों पर वर्ल्ड कप जीतने का दारोमदार

By: Apr 16th, 2019 12:08 am

भारत ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम; राहुल, शंकर, कार्तिक पर भरोसा, पंत-रायुडू ने गंवाया मौका

मुंबई –भारतीय चयनकर्ताओं ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की सोमवार को घोषणा कर दी, जिसमें ओपनर लोकेश राहुल, आलराउंडर विजय शंकर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह मिली है, जबकि प्रबल दावेदार माने जा रहे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बल्लेबाज अंबाती रायुडू विश्वकप टीम में जगह बनाने से चूक गए। विराट कोहली विश्वकप टीम में कप्तानी संभालेंगे, जबकि रोहित शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में जगह बनाने के लिए कई दावेदारों की होड़ में राहुल, विजय और कार्तिक भाग्यशाली रहे, जबकि कुछ समय पहले तक विश्वकप टीम के लिए सुनिश्चित माने जा रहे युवा पंत पर चयनकर्ताओं ने दांव नहीं लगाया। टीम में रायुडू का बाहर रहना एक चौंकाने वाला फैसला रहा। इस विश्वकप टीम में सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए पिछले विश्वकप में खेले थे, जबकि आठ खिलाड़ी पहली बार विश्वकप में पदार्पण करेंगे। विश्वकप टीम में पंत और रायुडू का बाहर होना सबसे अधिक चौंकाने वाला रहा। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने इसे लेकर कहा कि दिनेश कार्तिक को उनकी बेहतर विकेटकीपिंग क्षमता के कारण पंत पर तरजीह दी गई है, जबकि विजय को उनकी आलराउंड क्षमता के चलते रायुडू पर प्राथमिकता मिली है। हमारे पास नंबर चार के लिए कार्तिक, केदार जाधव और शंकर हैं, यही वजह है कि चीजें रायुडू के अनुकूल नहीं रहीं। भारत विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगा। भारत 1983 और 2011 में विश्वकप जीत चुका है और वह तीसरी बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत विश्वकप शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में 25 मई को और बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में 28 मई को अभ्यास मैच खेलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App