इस बार चुनावों का बहिष्कार

By: Apr 11th, 2019 12:01 am

एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया फैसला

हमीरपुर – लोकसभा चुनावों की इस बेला में पैरामिलिट्री से सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व सैनिकों ने चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उनका आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां आज दिन तक केवल वोट बैंक की राजनीति करती आई हैं, लेकिन उनके मसले जस के तस रहे हैं। यही नहीं, इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें एक्स पैरामिल्ट्री के रिटायर्ड कर्मियों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। बुधवार को हमीरपुर में हुई एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लगभग 165 भूतपूर्व कर्मी एवं वीर नारियां पहुंची थीं। सभी ने एकमत से इस बात पर रोष प्रकट किया कि सरकारें उनकी हमेशा से अनदेखी करती आई हैं और इस बार भी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में उनकी अनदेखी की गई है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल मनकोटिया ने बताया कि कई मुद्दे वर्षों से लटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे हमीरपुर में एक्स पैरामिलिट्री के लिए कैंटीन की मांग कर रहे हैं, जो कि पूरी नहीं की जा रही है। इसी तरह एक्स पैरामिलिट्री के रिटायर्ड कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए जिला में स्वास्थ्य की कोई सुविधा अलग से नहीं की गई है। उन्हें उपचार आदि करवाने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है। इसके अलावा 2004 के बाद भर्ती होने वालों के लिए पेंशन सुविधा बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वेलफेयर बोर्ड ऑफ पैरामिलिट्री को गठित हुए दो साल हो गए हैं, जिसके चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन आज तक जिला स्तर पर वेलफेयर आफिस स्थापित नहीं किए जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App