ईरान ने अमरीकी सेना को घोषित किया आतंकी संगठन, हमले की धमकी

By: Apr 10th, 2019 12:07 am

वाशिंगटन -अमरीका ने ईरान के सैनिक संगठन इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन करार दे दिया है। जवाब में ईरान ने भी अमरीकी सेना को मध्य-पूर्व में आतंकी बताया है। दरअसल, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमरीका और ईरान के बीच तल्खी बढ़ी है। अमरीका पिछले काफी समय से ईरान पर परमाणु कार्यक्रम को गलत तरीके से आगे बढ़ाने का आरोप लगाता रहा है। अमरीका के इस कदम पर ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने राष्ट्रपति हसन रूहानी को पत्र लिखकर तुरंत प्रतिक्रिया की मांग की। इसके बाद ही ईरानी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने अमरीकी सेंट्रल कमांड को आतंकी संगठन घोषित किया। ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका उसकी सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो उसे भी जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि ईरान में सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। रिवोल्यूशनरी गार्ड आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराते हैं। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सभी बैंकों और व्यवसायिक संस्थानों से आईआरजीसी से लेन-देन बंद करने को कहा है। पोम्पियो ने ट्वीट में कहा कि ईरान सरकार के आतंकवाद के मुकाबले के लिए अमरीका ने आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। हमें आजादी पाने में ईरान के लोगों की मदद करनी चाहिए। गौर हो कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ईरान के आर्म्ड फोर्स का हिस्सा है। इसका गठन 1979 इस्लामी क्रांति के बाद किया गया था। देश की पारंपरिक सैन्य इकाइयां सीमाओं की रक्षा करती हैं, जबकि रेवोल्यूशनरी गार्ड्स देश में इस्लामी गणतंत्र प्रणाली की रक्षा करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App