उप्पल न्यूरो हॉस्पिटल ने निकाली जागरूकता रैली

By: Apr 9th, 2019 12:01 am

अमृतसर। उप्पल न्यूरो हास्पिटल द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर  स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रैली निकली गई। उप्पल न्यूरो हास्पिटल के संस्थापक डा. अशोक उप्पल द्वारा श्रीहरमिंदर साहिब से साइकिल रैली को हरी झंडी दी। अधरंग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हुई  रैली श्रीहरमिंदर साहिब से निकलकर हॉल बाजार, लॉरेंस रोड, मॉल रोड से होते हुए उप्पल न्यूरो हास्पिटल पहुंची। इस मौके पर डा. अशोक उप्पल ने बताया कि इस साल डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य दिवस की थीम यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज रखी है, जिसका उद्देश्य  लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य भी लोगों को अच्छे स्वस्थ के प्रति जागरूक करना है। इस रैली की थीम ‘रन फास्ट टू परवेंट स्ट्रोक’ रखी गई है।  साइकिल रैली में डा. हरविंदर सिंह, डा. राजेश, डा. जतिंदर सिंह, डा. अमित, डा. बलजीत सिंह, डा. हरसिमरन कौर, अस्पताल प्रंधक दयाल सरूप,  निर्मल पंत, सिंड्रेला जोसफ, उत्तम कुमार, अमित सहदेव एवं उप्पल न्यूरो हास्पिटल के कर्मचारियों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App