ऊना में 441 पेटी शराब पकड़ी

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव चलेट के एक शराब के ठेके से पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब की खेप पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है, जिसकी स्थानीय जनता प्रशंसा कर रही है। जबकि शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। गौर रहे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके इतनी बड़ी खेप बरामद की जो कि ठेके के पीछे एक कमरे मे छिपा कर रखी गई थी। इसका परमिट ठेके वालों के पास नही था। तलवाड़ा-दौलतपुर चौक-ऊना मुख्य सड़क के किनारे स्थित इस शराब के ठेके पर ग्राहकों का काफी जमघट रहता है। परंतु फिर भी लोस चुनाव के दिनों इतनी बड़ी खेप अवैध रूप से रखी होने की वजह से कई सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर इतनी शराब स्टोर करके किस लिए रखी गई थी और किस तरह से सरकारी खजाने को चूना लगाया जाना था। उधर, थाना प्रभारी नंद लाल इंदौरिया ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 320 पेटी अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड को कब्जे में लेकर आरोपी प्रकाश चंद वासी सदवां डाकखाना गर्ली तहसील देहरा जिला कांगड़ा को हिरासत में लिया। उसे बाद मे जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त 320 पेटी अंग्रेजी शराब ठेके के अंदर रखी गई 100 पेटी शराब के अतिरिक्त थी। उसे बिना परमिट के नहीं रखा जा सकता और पुलिस ने आगामी जांच और कार्रवाई जारी रखी है। बहरहाल, नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव चलेट के एक शराब के ठेके से पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब की खेप पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है, जिसकी स्थानीय जनता प्रशंसा कर रही है। जबकि शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App