एक ही बाजार में खीरे के अलग-अलग दाम

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —शहर में खीरे के दाम अलग-अलग होने से ग्राहकांे मंे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। जहां खीरा 30 रुपए किलो के हिसाब से अमूमन बिक रहा है। वहीं, अचानक कुछेक दुकानदारांे ने इसे 20 रुपए किलोग्राम के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया। एक साथ लगी तीन से चार रेहडि़यांे मंे से एक रेहड़ी पर अचानक इसके दाम कम हो गए। जब ग्राहकांे ने रेट में आई भिन्नता के बारे मंे जानना चाहा, तो जवाब मिला खरीदना है, तो खरीदो, नहीं तो रहने दो। ऐसा जवाब सुनकर ग्राहक भी दंग रह गए। बाद मंे पता चला कि सस्ता खीरा लो क्वालिटी का है। वहीं साथ लगते सब्जी दुकानदारांे से जानना चाहा कि अचानक कुछ दुकानदारांे ने खीरे के दाम क्यांे कम कर दिए, तो पता चला कि खीरे की क्वालिटी मंे दिन-रात का अंतर है।  ऐसे मंे लो क्वालिटी का खीरा ग्राहकांे को सस्ते भाव का लालच देकर बेचा जा रहा है। खाने पर ही इसके सस्ते हुए भाव का असली मकसद साफ हो रहा है। खीरे के भीतर का हिस्सा स्वाद रहित है। ग्राहकांे ने ऐसे घटिया सामग्री बेचने वाले दुकानदारांे पर संबंधित विभाग से शिकंजा कसने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App