एमपी में अठावले का भाजपा को झटका

By: Apr 29th, 2019 12:04 am

भोपाल -लोकसभा चुनाव 2019 में भले ही तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी राजनीतिक दल नफा-नुकसान को देखते हुए अपने एजेंडे को बदल रहे हैं। बीजेपी के तमाम नेता रैलियों में आरोप लगा रहे हैं कि विपक्षी दलों में एकता का अभाव है और एनडीए के घटक दल एकजुट हैं, लेकिन यह दावा मध्य प्रदेश में फेल होता दिख रहा है। महाराष्ट्र में एनडीए का हिस्सा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने एमपी में बीजेपी प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने खुद ऐलान किया है कि उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश की पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। अठावले ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान किया है, जिनमें रामकृपाल बसोर (सीधी लोकसभा सीट), कुलदीप अहिरवार (जबलपुर), पतिराम शाक्य (मुरैना),  रामनिवास सेन (सतना) और उदय सिंह मचार (रतलाम) शामिल हैं। रामदास अठावले ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि उनका बीजेपी से कोई झगड़ा नहीं है। मध्य प्रदेश में बीजेपी से गठबंधन नहीं होने के चलते उन्होंने पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बाकी की 24 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। राजनीतिक गलियारे में अठावले के इस कदम को इस रूप में देखा जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए इन सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App