एलएलबी के नतीजों में छाए सोल्जर लॉ कालेज के छात्र

 जालंधर -सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि सेंट सोल्जर लॉ कालेज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा बीएएलएलबी (पांच साल), बीकॉम एलएलबी (पांच साल), बीबीए एलएलबी (पांच साल) एलएलबी के पहले, तीसरे, पांचवे, सातवें और नौवें सेमेस्टर के परिणामों में यूनिवर्सिटी की पहली, दूसरी और तीसरी पोजिशंस पर कब्जा किया। इससे भी ज्यादा गर्व की बात यह है कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की 39 पोजिशंस में से सेंट सोल्जर ने 22 पोजिशंस अपने नाम की हैं। एमडी मनोहर अरोड़ा और डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा ने बताया कि सेंट सोल्जर के छात्रों ने नौ फर्स्ट पोजिशंस, सात सेंकेंड पोजिशंसव छह थर्ड पोजिशंस हासिल कीं। टॉपर्स को डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार, प्रो. चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।