ऐपेक्स अस्पताल में रीढ़ की रसौली का सफल इलाज

अमृतसर। डा. सोमिन कंसल न्यूरोसर्जन ऐपेक्स अस्पताल ने बताया कि कुदरत की कुछ गलतियां हमें बीमारियां दे सकती हैं। मां के बच्चे की संरचना होने के समय कभी-कभी त्वचा की सेल रीढ़ की नाडि़यों में फंसी रह जाती है और इसके कारण रीढ़ की हड्डी का फोड़ा व कमर पर बालों का उगना भी हो सकता है। डा. कंसल ने बताया कि यह नुख्स कभी-कभी एक भयंकर रसौली का रूप भी ले सकती है, जो कि रीढ़ की नाडि़यों के बीच में हो जाती है। बता दें कि हाल ही में हॉस्पिटल में रीढ की रसौली का सफल इलाज किया गया। यह ऑपरेशन दूरबीन की विधि द्वारा किया गया।