कंडाघाट में खाई में लुढ़का ट्रक, चालक जख्मी

क्यारी मोड़ में पेश आया हादसा, फोरलेन में कार्य कर रही कंपनी ने रेस्क्यू किया ड्राइवर

कंडाघाट -कंडाघाट में फोरलेन में कार्य कर रहे एक ट्रक के मंगलवार को लगभग 250 फीट गहरी खाई में गिरने के चलते ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक साहिल उम्र 24 साल कंडाघाट के क्यारी मोड़ में दिन का खाना खाकर जैसे ही ट्रक चलाने लगा तो ट्रक पीछे की तरफ   खाई में पेड़ में जा फंसा। इसकी सूचना एरिफ  कंपनी के जीएम अमित मलिक को दी गई। जीएम ने सूचना मिलते ही अपनी एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए भेज दी व ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए   एरिफ  कंपनी के कर्मचारियों को 45 मिनट लग गए। ट्रक की खिड़की को कटर के माध्यम से काटा गया। ट्रक चालक की टांग खिड़की के नीचे दब गई थी। एरिफ  कंपनी के रेस्क्यू टीम, स्थानीय पुलिस व लोगों ने ट्रक में फंसे ट्रक चालक को ट्रक से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने मौके का जायजा लिया और मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल को दस हजार रुपए की राहत राशि भी दी गई। थाना प्रभारी कंडाघाट सुरेंद्र सिंह भी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहंुच गए। यदि ट्रक पेड़ में न फंसता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। घायल चालक को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम डा. संजीव धीमान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की तरफ  से घायल को दस हजार रुपए की राहत राशि मौके पर दी गई है। ट्रक चालक को टांगों में चोटंे आई हैं। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, थाना प्रभारी कंडाघाट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।