कन्हैया के समर्थन में उतरे दिग्विजय

By: Apr 29th, 2019 12:07 am

कहा, जेएनयू में संघ कार्यकर्ताओं ने लगाए थे देश विरोधी नारे

भोपाल -मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह युवा नेता और बेगुसराय से सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाती है, लेकिन सच्चाई यह है कि वे नारे संघ कार्यकर्ताओं ने लगाए थे। यही वजह कि नारे लगाने वाला एक भी शख्स आज तक पकड़ा नहीं गया है। भोपाल से उम्मीदवार दिग्विजय ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा है कि राजद ने बहुत बड़ी गलती (बेगूसराय से उम्मीदवार उतारकर) की है। सिंह ने दावा किया कि उन्होंने इस सीट को महागठबंधन की तरफ से सीपीआई के खाते में देने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी की थी। गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता कन्हैया कुमार बिहार की बेगुसराय लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। कन्हैया के सामने भाजपा की तरफ से फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं। शुरू में चर्चा थी कि इस सीट पर महागठबंधन किसी उम्मीदवार को नहीं उतारकर कन्हैया को मौका देगा, लेकिन बाद में राजद ने इस सीट पर तनवीर हसन को उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया। दिग्विजय सिंह ने माना कि राजद ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारकर गलती की है। दिग्विजय ने कहा कि मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं और मैंने अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा कि राजद ने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने कोशिश कि यह बात रखने के लिए कि सीट सीपीआई को दे दें। हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि आठ और नौ मई को वह प्रचार करने के लिए भोपाल आ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App