कभी सीएम, कभी पीएम के नाम पर मांग रहे वोट

सरकाघाट—मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा सोमवार को अपने प्रचार अभियान के तहत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने मौहीं, नबाही, देव ब्राड़ता, रोपड़ी, रिस्सा, थौना, भद्रवाड़, गोंटा, चंदैश व मसेरन में विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिल कर उनसे वोट मांगे और नुक्कड़ सभाएं भी संबोधित की। इस मौके पर कांग्रेस के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर और पूर्व मंत्री रंगीला राम राव विशेष रूप से उनके साथ रहे। इस मौके पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा पर जोरदार प्रहार करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि पांच साल में उनकी एक भी उपलब्धि नहीं है। अब जब चुनाव बेला आ गई है और लोग उनसे उनके कामों का हिसाब मांग रहे हैं, तो  राम स्वरूप शर्मा कभी सीएम के नाम पर तो कभी पीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जब मुख्यमंत्री से सांसद की कारगुजारियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा जाता है तो वह भी कहने लगते हैं कि चुनाव तो मोदी के नाम पर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सांसद की नाकामियों पर पर्दा डाल रहे हंैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता बुद्धिमान है। वह अब भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है। हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व संचार मंत्री सुखराम ने देश में संचार मंत्री के तौर पर संचार क्रांति लाई, उसकी बदौलत ही आज हर जेब में फोन की घंटियां बज रही हंै। जब वह देश के रक्षा मंत्री बने तो उन्होंने हिमाचल में छह सेना भर्ती कार्यालय खोले, जिसके कारण आज हजारों युवाओं को देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लश्करी राम, जिला सचिव सुनील शर्मा व संजय मैहता व मीडिया प्रभारी ब्रह्मदास चौहान भी उपस्थित रहे।