कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट देख उड़ी भाजपा नेताओं की नींद

कुल्लू—इस आम चुनाव में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने में जुटी है लेकिन दूसरी तरफ  सबसे अग्रिम विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता कांग्रेस की इस एकजुटता व कार्यकताओं की कार्यशैली को देख अपना आपा खो बैठे हैं तथा इस हड़बड़ाहट में सार्वजनिक मंचों व चुनावी सभाओं से आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। ये तथाकथिक भाजपा के वरिष्ठ नेतागण आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं तथा कई नेताओं के ऊपर चुनाव आयोग में मामले दर्ज हो चुके हैं बावजूद इन नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम तक नहीं ले पा रही है। यह बात कांग्रेस पार्टी की राज्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेत्री इंदु पटियाल न कुल्लू में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। इंदु पटियाल ने कहा है कि चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट पैदा हो चुकी है तथा इसी बौखलाहट के चलते जिम्मेदार भाजपा नेता कई चुनावी रैलियों व जनसभाओं में अपना आपा खो बैठते हैं तथा ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का दुरुपयोग कर अचार संहिता का उल्लंघन करने में बिलकुल भी हिचकिचाते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है तथा मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आपत्तिजन टिप्पणी न करने की नसीहत दी है, लेकिन बावजूद इसके सत्ती की जुबान बेलगाम हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा रैलियों में भीड़ जुटाने के लए सरकारी तंत्र का भी सहारा ले रही है।