कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक

By: Apr 17th, 2019 12:05 am

ऊना —हमीरपुर से भाजपा के प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के लिए अलग बजट देने की बात को किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि साठ वर्षों में कांगे्रस ने किसानों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस किसानों के लिए कोई योजना नहीं ला सकी, कांग्रेस किसानों को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग करती है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन अब तक नहीं हुआ। पंजाब में जिस जवान सिंह के घर से मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी की घोषणा की थी मगर दो साल बीतने के बाद भी उसका कर्जा माफ नहीं हुआ और वो दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कितनी प्रयासरत है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार में 2014-2019 के दौरान कृषि क्षेत्र को 2,11,694 करोड़ रुपए आबंंटित किए गए हैं जो कि पिछली सरकार से लगभग दो गुना है। मोदी सरकार की नीतियों का ही असर है कि खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है और किसान खुशहाल हो रहा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में वर्ष 2017-18 में 284.83 मिलियन टन अनाज का उत्पादन किया गया, जबकि 2010 से 2014 के बीच प्रति वर्ष 255.59 मिलियन टन का औसत उत्पादन हुआ था। एक दशक पहले किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का सुझाव स्वामीनाथन आयोग ने कांग्रेस की यूपीए सरकार को दिया था। लेकिन यूपीए सरकार इसे लागू करने का हिम्मत नहीं जुटा सकी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को हर हाल में खुशहाल करने के लिए लागत का डेढ़ गुना अधिक एमएसपी देने का निर्णय ले लिया। साथ में यह भी सुनिश्चित कर दिया कि एमएसपी से कम मूल्य मिलने पर किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App