काम मांगने पर पकौड़े तलने की सलाह

ठियोग —लोकसभा संसदीय क्षेत्र शिमला के कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल  तीन दिवसीय दौरे पर जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र  में प्रचार कर रहे हैं। कर्नल धनीराम शांडिल ने सरस्वती नगर में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्ष में जनता को गुमराह किया हैं। बीजेपी ने 2014 में पांच करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही ,जब युवाओं ने रोजगार मांगा तो उन्हें पकौड़े तलने का सुझाव दे दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दुरुपयोग करने का काम किया हैं। नौकरशाहों को डराया-धमकाया जा रहा है। सीबीआई निदेशक को  रातों-रात बर्खास्त कर दिया, क्योंकि उन्होंने बीजेपी की बात नहीं मानी। बीजेपी सेना के पराक्रम पर राजनीति कर रही हैं। महबूबा मुफ्ती को देशद्रोही कहने वाली बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई और कांग्रेस पार्टी को देशविरोधी कहती हैं।  शांडिल कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी हैं।  कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद पांच करोड़ गरीब परिवारों को छह हजार रुपए प्रति माह देगी। शांडिल ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।  रोहित ठाकुर ने  कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा, जो एक जुमला साबित हुआ। आयात शुल्क बढ़ाने में नाकामयाब रहने के बाद प्रधानमंत्री ने शिमला के रिज मैदान से सेब से जूस बनाने का दूसरा जुमला फेंका। वीरेंद्र कश्यप के प्रति जनता में आक्रोश को देखते हुए प्रत्याशी को बदलना पड़ा। आज बीजेपी विकास के नाम पर दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही हैं जबकि वीरेंद्र कश्यप 10 वर्षों से लापता रहे।  झड़ग पंचायत से संबंध रखने वाले बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता सुरेश गुप्ता बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती लाल डेरटा भी चुनाव प्रचार दौरे में उपस्थित रहे। शांडिल ने कोट-कायना, मंगावटा, सारी, पटसारी, सरस्वती नगर, कुड्डू, पंदराणू क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित किया।