कालेश्वर में धीरज ने थिरकाया, ममता ने नचाया

By: Apr 15th, 2019 12:05 am

परागपुर, गरली—विकास खंड परागपुर के तहत पड़ने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कालेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे राज्य स्तरीय कालेश्वर बैशाखी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक धीरज शर्मा तथा सारेगामा फेम ममता भारद्वाज के नाम रही।  इन दोनों फनकारों की आवाज का जादू सिर  चढ़कर बोला। सर्वप्रथम धीरज शर्मा ने मैनू मेरे मालिका औकात बिच रखे भजन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इसके साथ उन्होंने नॉन स्टाप कई हिंदी व पहाड़ी  गाने गाकर खूब समा बांधे रखा। धीरज शर्मा द्वारा गाए गए पहाड़ी गीत फौजी मेरेया हो पर युवा खूब थिरके।   इसके बाद सारेगामा फेम ममता भारद्वाज ने मंच संभालते हुए मेरे रश्के कंवर तेरी पहली नजर गाने से शुरुआत कर एक से बढ़कर एक पंजाबी, पहाड़ी व हिंदी गानों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। ममता भारद्वाज ने जब हिंदी गाना सिटी बजाए नखरे दिखाए बीच सड़क पर हाय नाम मेरा पुकारा हो करके इशारे हो लड़का आंख मारे गाना शुरू किया किया, तो पूरा पंडाल सीटियों की आवाज से गूंजा उठा।  वहीं, सांस्कृतिक संध्या के शुरू होने से पहले बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीसी कांगडा़ ने दीप पज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर, मंदिर अधिकारी एंव तहसीलदार रक्कड़ राजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमार, नायब तहसीलदार परागपुर शिव कुमार, बीडीओ परागपुर प्रकाश चंद, सहायक अभियंता विद्युत परागपुर मंजीत सिंह, सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य सुनहेत संजीव राणा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजन अग्रवाल, कानूनगो मदन लाल, थानाधिकारी रक्कड़ सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App