किताबी ज्ञान तक नहींं…अच्छे मार्गदर्शक बनें

By: Apr 15th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय कक्षा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों से कुल 40 अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता दपिंद्र कौर प्रधानाचार्य गुरु हर कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर एवं प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा कांगड़ा रहे। अध्यापकों ने पिछले दो दिनों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कक्षा प्रबंधन के नियमों को सीखा एवं समझा, साथ ही यह भी जाना कि अध्यापक का कार्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं है, उनके कंधों पर भावी देश के कर्णधरों की जिम्मेदारी है, जिसे सही दिशा प्रदान करना हमारा कर्त्तव्य है। जितना कुछ हम अपनी कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को सिखाते हैं, वे जीवन भर उनके लिए शिक्षा का कार्य करते हैं। अध्यापक का व्यवहार अपने आप में छात्रों को बहुत कुछ सिखाता है। कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यालय की ओर से चेयरमैन प्रो. आरएस लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन सीपी लखनपाल, निदेशक ई. पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा एवं अकादमिक समन्वयक शशि बाला ने मुख्य अतिथियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इस कार्यशाला के सफ ल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशुु शर्मा के दिशा-निर्देशन में अकादमिक समन्वयक शशि बाला, कार्यक्रम समन्वयक कविता शर्मा, मंच संचालक सुषमा ठाकुर एवं भारती शर्मा सहित सभी अध्यापकों एवं कार्यक्रम सहभागियों के सहयोग से संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App