कुल्लू में फंसे लाहुल-पांगी के 65 चालक-परिचालक

By: Apr 17th, 2019 12:05 am

कुल्लू—प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और पांगी का आधा से ज्यादा स्टाफ कुल्लू में फंसा हुआ है। हेलिकाप्टर उड़ानें नहीं होने से एचआरटीसी प्रबंधन जनजातीय क्षेत्रों में बस सेवा शुरू करने के लिए बेवस हो गया है। हालांकि पिछले वर्ष लगभग घाटी के संपर्क मार्गों पर भी एचआरटीसी से बस सेवा शुरू कर दी थी, लेकिन इस बार जहां भारी बर्फबारी मुख्य कारण बनी। वहीं, अब जब मार्ग बहाल हो रहे हैं तो हेलिकाप्टर उड़ानें नहीं हो पा रही है।  एचआरटीसी का स्टाफ हेलिकाप्टर की राह ताक रहे हैं कि कब लाहुल और पांगी किलाड़ के लिए उड़ानें हो। स्टाफ ने आवेदन काफी पहले कर रखा है, लेकिन उड़ानें नहीं होने से परेशान हैं। बता दें कि जहां लाहुल के कुल 134 सड़कों में से 59 सड़कों को बर्फ हटाकर बहाल कर दिया है। वहीं, पांगी में भी कुछ सड़कें बहाल हो गए हैं, लेकिन स्टाफ बाहर नहीं होने के चलते निगम प्रबंधन को बस सेवा शुरू करना मुश्किल हो गया है। निगम प्रबंधन भी सरकार और प्रशासन से हेलिकाप्टर उड़ानें करवाने की मांग कर रहा है। बता दें कि लाहुल अब तक निगम प्रबंधन दो बस रूट  शुरू कर पाया है। वहीं, पांगी में चार बस रूट शुरू हो पाए हैं। दोनों जगह निगम के पास कुल 24 और 25 बस रूर्ट्स है। 49 बस रूटों में से छह बस रूट्स अभी शुरू हो पाए हैं। हालांकि अभी काफी बस रूट्स बहाल करने के लिए बचे हुए हैं। लेकिन जिन बस रूटों को बहाल कर दिया गया है। वहां पर बस स्टाफ नहीं होने से बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। निगम प्रबंधन की जानकारी के मुताबिक केलांग-उदयपुर, केलांग-दारचा रूट पर बसें निगम ने चलाई है। वहीं, पांगी में निगम प्रबंधन ने किलाड़-सैचू, किलाड़ से टकवास, किलाड़ से पूंटों और किलाड़ से करयूणी रूटों पर बस सेवा शुरू हो गई है। इन रूटों पर बस सेवा शुरू कर तीन-चार दिन हो गए हैं। वहीं, अन्य कुछ रूट्स भी बहाल हो गए हैं, लेकिन स्टाफ नहीं है। निगम प्रबंधन के पास कुल 94 चालक-परिचालक हैं। इनमें से 29 कर्मचारी ही अब तक लाहुल और पांगी पहुंचे हैं। केलांग निगम के 13 और पांगी 16 कर्मचारी पहुंच गए हैं। हालांकि यह हेलिकाप्टर के माध्यम से पहुंचाए गए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हेलिकाप्टर उड़ानें नहीं होने से अब कुल्लू में फंसे कर्मचारी भी पर भी परेशान हो गए हैं। ऐसे में निगम प्रबंधन ने सरकार, लाहुल-स्पीति प्रशासन के साथ-साथ पांगी प्रशासन से भी जल्द हेलिकाप्टर उड़ानें करवाने की गुहार लगाई है। पिछले पांच-छह महीनों से बर्फ की कैद में फंसे लोग अब मार्ग बहाल होने के बाद जिला मुख्यालय केलांग आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।  लाहुल-पांगी में कुछ बस रूट्स शुरू कर दिए गए हैं। जैसे-जैसे मार्ग बहाल होते हैं, बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। लेकिन कर्मचारी कुल्लू में फंस जाने से बस सेवा शुरू कर पाना मुश्किल हैं। प्रशासन से कुल्लू में फंसे कर्मचारियों को लाहुल और पांगी पहुंचाने के लिए विशेष हेलिकाप्टर उड़ानें करवाने की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App