क्यों नहीं हो रहा टीबी वार्ड-मलूणा सड़क का काम

By: Apr 16th, 2019 12:10 am

चंबा—राजपूत कल्याण सभा चंबा की बैठक का आयोजन सोमवार को कठन्ना गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के जिला प्रधान भूपिंद्र सिंह जसरोटिया ने की। बैठक में टीबी वार्ड से रानी सुनयना के समाधि स्थल मलूणा तक जीप योग्य मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। वक्ताओं ने कहा कि टीबी वार्ड- मलूणा मार्ग के निर्माण कार्य हेतु बजट मंजूरी के बावजूद काम आरंभ न हो पाना समझ से परे है। सभा के जिला प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने कहा कि रानी सुनयना ने शहर की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कालांतर में जिंदा समाधि ली थी और वर्तमान में समाधि स्थल को जाने वाला पैदल रास्ता काफी तंग है। मार्ग का काफी हिस्सा घने जंगलों से घिरा हुआ है, जिस कारण हर वक्त जंगली जानवरों के हमले की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से जल्द इस प्रस्तावित जीप योग्य मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ करवाने की मांग उठाई है। बैठक के दौरान राजपूत कल्याण सभा की कठन्ना इकाई का गठन भी किया गया। तजबीज सिंह पठानिया को आम सहमति से कठन्ना इकाई की कमान सौंपी गई। इसके अलावा आजाद सिंह सचिव व इंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। शेष कार्यकारिणी के गठन हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया। बैठक में राजपूत कल्याण सभा के प्रवक्ता मंजीत जसरोटिया, महासचिव जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष शक्ति मोतलियाल व सलाहकार रविंद्र चाढ़क आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App