खालसा कालेज के दौरे पर इंडस यूनिवर्सिटी के वीसी

श्री आनंदपुर साहिब – खालसा कालेज ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की परीक्षा में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करके माता पिता व कालेज का नाम रोशन किया है।  यूनिवर्सिटी की ओर से ली गयी एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा के घोषित नतीजे में कालेज की छात्रा आंचल वधवा ने 355 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स सेमेस्टर पहला के विद्यार्थी लक्ष्य ने 430 अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल डा. जसपाल सिंह ने विद्यार्थियों को शानदार नतीजा हासिल करने पर बधाई दी तथा अपने दफ्तर में उनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि कालेज का बढि़या नतीजा विद्यार्थियों व अध्यापकों की सख्त मेहनत,  लगन व मैनेजमेंट की ओर से शिक्षा का बढि़या वातावरण प्रदान करने के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और मेहनत करके अपना व कालेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. गुनीशा सलूजा, प्रो. जसकिरणबीर कौर, प्रो. रश्मि चंगोत्रा, डा. दिव्या शर्मा, डा. पूर्णिमा खन्ना, प्रो. मोहित सैनी, प्रो. सुखमनप्रीत कौर, प्रो. नताशा महाजन, प्रो. मनजिंदर कौर, प्रो. सतिंदर कौर, प्रो. प्रीत इंद्र कौर आदि मौजूद थे।