खाली परिचालकों के पद भरने की मांग

नालागढ़—राज्य एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की एचआरटीसी वर्कशॉप नालागढ़ में बैठक आयोजित हुई, जिसमें परिचालकों की समस्याओं व मांगों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्ष यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नीलकमल गुप्ता ने की। बैठक में यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान रामलोक चौधरी, प्रदेश महासचिव किशन चंद, उपप्रधान सरवण कुमार, कोषाध्यक्ष युवराज, सह सचिव यशवंत सिंह, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, मुख्य सलाहकार सदीक मोहम्मद, नालागढ़ इकाई के प्रधान देवंेद्र भारद्वाज सहित कई डिपो के पदाधिकारी व परिचालक उपस्थित रहे। बैठक में समस्याओं पर मंथन करने के उपरांत मांग पत्र तैयार किया गया, जिसे मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व निगम प्रबंधन के एमडी को भेजा गया है, ताकि उन पर जल्द कार्रवाई हो सके। बैठक के दौरान यूनियन के मुख्य सलाहकार सदीक मोह मद की सेवानिवृति पर प्रदेश व अन्य इकाई के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी आयु की प्रार्थना की। यूनियन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नीलकमल गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न डिपो में परिचालकों के पद रिक्त चले हुए है, जिससे मौजूदा परिचालकों पर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ रहा है। उन्होंने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की कि प्रदेशभर में रिक्त पड़े 120 परिचालकों के पदों को तुरंत प्रभाव से जल्द भरा जाए। उन्होंने कहा कि परिचालकों को नाइट का ओवर टाइम दिया जाए और परिचालकों को पदोन्नति देकर निरीक्षकों के पदों को भी जल्द भरा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न डिपो में कई बसें बुक वैल्यू पूरी कर चुकी है, जिनके स्थान पर तुरंत नई बसों की खरीद की जाए।