गठबंधन पर योगी ने कसा तंज, आंबेडकर को गाली देने वालों के साथ मायावती

By: Apr 20th, 2019 2:55 pm

मुरादाबाद  –  लोकसभा चुनाव हैं तो बयानबाजियों का दौर भी तेज हो चला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने मैनपुरी में मायावती और मुलायम के 24 साल बाद एक मंच पर दिखने को लेकर भी हमला किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे अफसोस होता है कि जो लोग बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को गाली देते थे, आज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती उन्हीं के समर्थन में वोट मांगने के लिए जा रही हैं। इतना ही नहीं, योगी ने कांग्रेस पर धर्म विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने जनसभा में कहा, ‘मुझे यह कहते हुए अफसोस होता है कि जो लोग बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को गाली देते थे, आज मायावतीजी उन्हीं के लिए समर्थन मांगने जा रही हैं। कल मैं संभल में केला देवी मंदिर में गया। वहां के स्वामीजी ने बताया कि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आया था लेकिन मंदिर के अंदर नहीं गया। उसने कहा कि यह हमारे मजहब के विरुद्ध है, हम मंदिर में नहीं जा सकते हैं। जो आपके देवी-देवताओं को सम्मान नहीं दे सकता हो, क्या वह आपका वोट पाने का अधिकारी है क्या?’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App