गलत सलाहकारों के शिकंजे में सीएम

By: Apr 14th, 2019 12:02 am

नेता प्रतिपक्ष बोले, सरकार में फैला असंतोष देख रही जनता

ऊना —नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली में किसी भी प्रकार की धक्काशाही को सहन नहीं किया जाएगा, जो लोग सत्ता का दुरुपयोग कर जनता को डराना-धमकाना चाहते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि हरोली धमकियों की भाषा का जवाब उसी भाषा में देना जानती है। मुकेश अग्निहोत्री ने दुलैहड़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को तहस-नहस करने का काम यदि करेंगे तो उसका असर उनकी पार्टी पर ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चंद लोग मुख्यमंत्री को अपनी जेब में होने का दावा कर जिस प्रकार से तानाशाही कर रहे हैं, उससे सरकार की साख लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता ने प्रदेश के विकास के लिए समय दिया है, यदि मुख्यमंत्री गलत सलाहकारों के हाथों में गिरकर राजनीतिक रूप से सरकार को चलाने का काम कर रहे हैं तो उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल सकती। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और विपक्ष में रहते हुए पार्टी जनता के हितों की आवाज को उठाने का काम कर रही है।

अनिल खोल रहे सरकार की पोल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम अनिल शर्मा के पिता व पुत्र कांग्रेस के सदस्य बन गए हैं और स्वयं अनिल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री व भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे अनादर व दबाव के बाद त्यागपत्र दे दिया है। जनता देख रही है कि किस प्रकार से भाजपा की सरकार में असंतोष फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा ही मुख्यमंत्री व सरकार की पोल खोल रहे हैं, कई संकेत दे रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App