गिफ्ट के चक्कर में 2.62 लाख रुपए का चूना 

By: Apr 30th, 2019 12:02 am

अहमदाबाद के एक सीनियर डाक्टर के साथ साइबर फ्रॉड का अजब मामला सामने आया है। जोधपुर के रहने वाले डाक्टर तेजस पटेल शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले 14 सालों से कार्यरत हैं। उन्होंने कुछ महीनों पहले एक ऑनलाइन वेबसाइट से 399 रुपए का लांड्री बैग मंगवाया। उन्हें कंपनी के कस्टमर केयर से कॉल आया कि उनका नाम लकी ड्रॉ में आया है और ऑर्डर के साथ उन्हें एक महंगा गिफ्ट आइटम जैसे कि एलईडी टीवी, लैपटॉप या आईफोन भी भेजा जाएगा। पिछले साल सितंबर महीने में उन्हें इसके लिए कॉल आई थी। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पटेल ने बताया कि मैंने अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके एक लांड्री बैग मंगवा लिया। साइबर सेल के डीसीपी ने बताया, चार दिन बाद तेजस के पास कॉल आई कि उनका गिफ्ट भेजा जा चुका है, मगर उस पर लगने वाला जीएसटी तेजस को ही देना होगा, जो कि 5580 रुपए है डाक्टर ने यह अमाउंट भी अपने क्रेडिट कार्ड से पे कर दिया। इसके बाद लगातार कॉल्स आती रहीं। बदमाशों ने डाक्टर से धीरे-धीरे करके दो लाख 62 हजार रुपए तक वसूल लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App